चौथे दिन की क्विज

सात दिवसीय कोर्स के चौथे दिन की प्रश्नावली (क्विज)

प्रश्न 1-  कल्प वृक्ष के उल्टा होने के पीछे क्या रहस्य है ?

प्रश्न 2- इन विकल्पों में से कौन सा युग सर्वोत्तम माना जाता है, कारण सहित बताइये ?

A-सतयुग

B-त्रेतायुग

C-संगमयुग

D-उपरोक्त सभी युग सर्वोत्तम हैं

प्रश्न 3-  सृष्टि में पतन कब शुरू हुआ और पतन का प्रमुख कारण क्या रहा ?

प्रश्न 4- मनुष्य आत्माये चौरासी लाख योनियां धारण नहीं करती, इसके पीछे क्या तर्क देना चाहेंगे ?

प्रश्न 5- जन्म-मरण के चक्र को "चौरासी का चक्कर" क्यो कहते हैं ?

प्रश्न 6- चार प्रमुख धर्म संस्थापकों और धर्म वंशों में इनमें से एक कौन शामिल है---

A- ईसामसीह द्वारा स्थापित- ईसाई धर्म

B-आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित ---संन्यास धर्म

C-गुरुनानक द्वारा स्थापित----' सिक्ख धर्म

D-मोहम्मद साहब द्वारा स्थापित----मुस्लिम धर्म

प्रश्न 7- मनुष्य आत्माये बुरे कर्मों का दण्ड मनुष्य योनि में ही भोगती हैं।स्पष्ट कीजिए ?

No comments:

Post a Comment