सात दिवसीय कोर्स के छठे दिन की प्रश्नावली (क्विज)
प्रश्न 1- सिद्ध कीजिए कि गीता-ज्ञान हिंसक युद्ध के लिए नहीं,अपितु सतयुग स्थापन के लिए दिया गया था ?
प्रश्न 2- शिव परमात्मा द्वारा सुनाये गीता ज्ञान और द्वापर में रचित गीता में क्या अन्तर देखते हैं ?( प्रश्न एक में दिये अन्तर को छोडकर)
प्रश्न 3- व्यास रचित गीता में बडे बदलाव का क्या कारण रहा ?
प्रश्न 4- राजयोग के 8 आधारस्तंभ में सबसे महत्वपूर्ण किसे मानेंगे ? और क्यों ?
प्रश्न 5- क्या राजयोग के अभ्यास के लिए पहले ज्ञान (7 days course) का होना जरूरी है ?यदि हां तो क्यों ?
प्रश्न 6- विकारों की बाधा को पार करने के लिए किस स्वधर्म में टिकने की सलाह देंगे ?
प्रश्न 7- मन की परमात्मा की स्थिति में न रह पाने का क्या कारण है ? तीन कारण दीजिए ?
No comments:
Post a Comment