पहले दिन के कोर्स पर आधारित वस्तुनिष्ठ क्विज
─────────────────────────
आवश्यक निर्देश-आज हम पूरे कोर्स पर आधारित सात Objective बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ रहे हैं।इन निर्देशों को ध्यान से पढे।
(1) आप इस क्विज में प्रतिदिन भाग लेकर परमात्म ज्ञान तो बढाये ही साथ में हर दिन चार या पाच सही उत्तर देने
पर हम आपका नाम उत्तीर्ण सूची में देगे।नियमित सफलता आपको हमारी टीम से जुडने का मौका भी दिलायेगी।
(2)आपको अपना उत्तर क्रम से नम्बर के सामने A, B,C,D में से जो सही हो लिखकर देना है।
(3)आपको इन प्रश्नों के उत्तर आज भेजे गये पढने के कोर्स में से ढूँढने पर ही मिलेगे।
(4)कृपया अपने उत्तर ग्रुप में भूलकर भी न भेजें, ऐसा करना ग्रुप नियमों के उल्लंघन के साथ क्विज की गोपनीयता भी भंग करना होगा।ऐसे उत्तर को सम्मिलित करना हमारे लिए सम्भव नहीं होगा।
नीचे चार विकल्प दिए गए हैं, इन प्रश्नों के एक ही विकल्प सही हो सकते हैं-
─────────────────────────
प्रश्न नः1 अपने स्वरूप अर्थात आत्मा का ज्ञान होने से मनुष्य..........
A-सच्ची सुख शांति से कोसों दूर रहता है
B-देह अभिमान में नहीं रहता
C-सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी दुःखी करता रहता है
D-मनुष्य जीवन के लक्ष्य को समझ नहीं पाता
प्रश्न न 2- इनमें से कौन सा कथन असत्य है-
A-आत्मा निराकार है
B- जीवात्मा में आत्मा और शरीर दोनों को कहते हैं
C-मन और बुद्धि आत्मा से अलग है
D-आत्मा का सम्बन्ध मस्तिष्क से जुड़ा है
प्रश्न नः 3-आत्मा को चेतन कहा जाता है क्योंकि
A-आत्मा में सोच विचार करने की शक्ति होती है
B-आत्मा मन से अलग है
C-आत्मा दुःख-सुख का अनुभव नहीं करती
D-आत्मा में निर्णय करने की शक्ति नहीं बल्कि बुद्धि में है
प्रश्न नः 4 आत्मा के सम्बन्ध में कौन सा कथन असत्य है.....
A-आत्मा एक अविनाशी ज्योति बिन्दु है
B-बिना शरीर के आत्मा का कोई अस्तित्व नहीं
C-दिव्य दृष्टि द्वारा केवल आत्मा को देखा जा सकता है
D-आत्मा में निर्णय और विचार करने की शक्ति होती है
प्रश्न नः5- मैं शब्द वास्तव में इसमें किसका का सूचक है.................
A-शरीर का
B-जिस पेशे से जुडा है
C-आत्मा का
D-A और C दोनों सही
प्रश्न नः6-इनमें से कौन सुमेलित (match) नहीं है............
A-बुद्धि................ विचार करने
B-संस्कार.............कर्मो की छाप
C-मन.................... निर्णय करने
D-आत्मा................मन, बुद्धि और संस्कार
प्रश्न नः7-आत्मा का निवास भृकुटी में होने के पीछे कौन सा कारण नहीं दिया जाता है.....
A- भक्ति मार्ग में लोगों द्वारा भृकुटी तिलक लगाना
B- इन्सान सोचते-विचारते हर समय भृकुटी के पास ही हाथ लगाना
C- जब मनुष्य निराश होने पर कहता है कि भाग्य खोटे हैं, तब भृकुटी पर ही हाथ रखता है।
D- B और C
No comments:
Post a Comment