विशिष्ट विभूतियों के अनुभव
============================
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान में विशिष्ट विभूतियों के अनुभव
============================
यहां हम आपको कुछ विशिष्ट हस्तियों के अनुभव साझा कर रहे हैं, जो हूबहू उन्हीं के शब्दों में है।ये अनुभव उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त करने के बाद माउण्ट आबू में परमात्मा से मिलने के बाद दिये।परमात्म-मिलन मनाने वाली और हमसे अपने अनुभवों को शेयर करने वाली हस्तियों की सूची बहुत लंबी है, जिसमें कुछ के विचार हम ज्यों का त्यों आपके सामने रख रहे हैं............
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
माउण्ट आबू के पवित्र शुद्ध वातावरण में आकर अपने को बहुत भाग्यवान समझती हूँ, गुलजार दादी के तन में शिव बाबा का जब अवतरण हुआ उस मिलन से मुझे बहुत दिव्य अनुभूति हुई।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
परमात्मा शिवबाबा अभी संगमयुग पर नई सतयुगी दुनिया की स्थापना कर रहे हैं, यह मेरे जीवन का सत्य अनुभव है।मैं तो धन्य हूँ जो परमात्मा से मिलन का हर वक्त अनुभव करता हूँ।
वी ईश्वरैय्या, पूर्व मुख्य न्यायधीश, आन्ध्रप्रदेश हाइकोर्ट
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
ब्रह्माकुमारीज संस्थान में सचमुच की स्थापना हो रही है, बाकी सब तो केवल बातें करते हैं, परन्तु यहां दैहिक भाव से परे अव्यक्त सत्ता परमात्मा के अवतरण की बेहद सुखद अनुभूति है।
- स्वामी चक्रपाणि, अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
ब्रह्माकुमारीज की सेवाएं अनमोल हैं, जिनको मैं नमन करता हूँ, यहां परमात्मा स्वयं ज्ञान दे रहे हैं, मैं भाग्यशाली हूं, जो उनकी कृपा हम पर हुई,.....हम उनके सानिध्य में आ पाये, यहां के सच्चे आध्यात्मिक आनन्द की तुलना नहीं की जा सकती, दुनिया में करोडो है, लेकिन ये सबके नसीब में नहीं होता।
- अन्ना हजारे
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
यहां पर परमात्मा का अवतरण देखा, वे नई सतयुगी दुनिया की स्थापना करा रहे हैं........मेरे मन में कई सवाल थे जैसे ही मुझे शिवबाबा का ज्ञान मिला और उनसे मिला तो सारे सवालों के जवाब मिल गया, हलचल समाप्त हो गई।
पद्मश्री डॉ.भक्तवत्सलम,अध्यक्ष के.जी. हास्पिटल ग्रुप
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
आबू में शिव बाबा से मिलकर मैं रोमांचित हो गया और उस खुशी को रात भर बार-बार दोहराकर अनेक दिव्य अनुभव और आनंद की अनुभूति करता रहा।
तत्कालीन राष्ट्रपति, डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद,
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
जी हाँ.! ब्रह्माकुमारीज में आकर मैं ईश्वर से बिल्कुल साक्षात में मिला हूँ, मैं बिल्कुल सामने बैठा था जब गुलजार दादी के तन में परमात्म प्रवेशता हुई।सब कुछ बदल गया और अनोखा अलौकिक सुख व परमानन्द मिला।
-रमेश गर्ग मुख्य न्यायाधीश (रि)गुवाहाटी हाईकोर्ट
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
यहाँ परमात्मा का चैतन्य स्वरूप अनुभव हुआ, जिससे देवत्व मिल सकता है।ये मेरा सौभाग्य है जो मैं यहाँ पहुँच पाया, मेरा मत है कि सभी धार्मिक मठाधीशों को अब जाग जाना चाहिए और यहां से जुडकर इसका प्रसार करें।
-श्री जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी औंकारानन्द सरस्वती
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
आबू सचमुच परमात्मा शिवबाबा का घर है, यहां से सभी लोगों को परमात्मा का ज्ञान लेकर अपना जीवन सुखी बनाना चाहिए, शिवबाबा यहां से एक नया समाज बना रहे हैं।मुझे यहां दिव्य अनुभूति हुई।
-शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री(म.प्र)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
खुदा कौन है, क्या मैं उससे मिलकर उसका प्यार व शक्ति अनुभव कर सकता हूं।इन सारे सवालों का जवाब मुझे तब मिला, जब ब्रह्माकुमारीज से जुडा।खुदा खुद धरती पर आकर नई दुनिया बना रहा है।
- निजार जुमा, 51 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के अध्यक्ष केन्या
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
मेरा अहो सौभाग्य कि मुझे ब्रह्माकुमारी मुख्यालय आबू में परमपिता परमात्मा के अवतरण का सुन्दर दृश्य देखने व मिलने का अवसर मिला, अद्भुत अनुभूति हुई, ईश्वर की सौगात मिल गयी।कैसे आभार व्यक्त करूँ।
डी.आर.कार्तिकेयन, डायरेक्टर- सी.बी.आई. (रि)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment