Day 1 D

**************************

1st day class

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

आप आत्मा है

**************************

Ap atma he

इस पिक्चर को देखिये। एक गाड़ी है उसके अंदर एक ड्राईवर भी है।अब ड्राईवर गाड़ी में बैठके नही कहेंगे की में ही गाड़ी हु। हमारा शरीर भी इस गाड़ी की तरह ही है। आत्मा इसका ड्राईवर। जैसे ड्राईवर गाड़ी का नियंत्रण करता है उसी प्रकार आत्मा भी शरीर का नियंत्रण करता है। आत्मा के बिना शारीर निष्प्राण है,जैसे ड्राईवर के बिना गाड़ी।

वास्तव में मैं शब्द शरीर से भिन्न चैतन्य शक्ति आत्मा का ही सूचक है । आत्मा और शरीर को मिलकर बनता है जीवात्मा।

शरीर में आत्मा का स्थान

आत्मा का स्थान शारीर का control room अर्थात मस्तिस्क में,(hypothalamus and pituitary केबिच में तथा भृकुटि की बिच में रहते है) इसे 3rd eye ,aggya chakra भी कहते है। यह ज्योतिबिंदु स्वरुप चैतन्य शक्ति है। आत्मा शारीर के अंग के माध्यम से हर कार्यों करती है।

शरीर से आत्मा निकालने के बाद इसलिए इससे Dade body घोषित किया जाता है।क्यों की कुछ भी कर ले वो शारीर और चलने वाले नही है।इससे साबित होता है यह शारीर एक जड़ बस्तु मात्र है। *dead body

आत्मा=मन+बुद्धि+संस्कार

आत्मा में 3 सूक्ष्म शक्तिया रहती है

मन, बुद्धि, संस्कार।

मन माना आत्मा की सोचने की शक्ति,

बुद्धि माना निर्णय करने की शक्ति।

संस्कार माना कर्मेंद्रयों के द्वारा कोई काम कर रहे हो वो संस्कार के रूप में रिकॉर्ड होता है।

उदाहरण स्वरुप--

एक काम करने का सोचा वह मन में आलोचना करते हो ,वह आलोचना आत्मा में रहनाहै वाला दूसरा शक्ति बुद्धि को संकल्प रूप में मन भेजता है।यह दोनों शक्तिया सूक्ष्म इसलिए शरीर में बैधिक्क दिमाग को संकेत भेजती है। दिमाग के आदेश अनुसार कर्मेन्द्रिया काम करते है। यह अबलोकन करने की विषय यह है , की आत्मा जब शारीर छोड़ता है तब तक शारीर में जो अच्छे बुरे कर्मों के परिणाम पाप पुण्य के रूप में संस्कार लेके जाता है । लसलिए कहा जाता है सोच समझकर कर्म करे।

हर एक आत्मा का 7 गुण

1] ज्ञान स्वरुप

2] पवित्र स्वरुप

3] प्यार स्वरुप

4] शांत स्वरुप

5] सुख स्वरुप

6] आनन्द स्वरुप

7] शक्ति स्वरुप।

लेकिन पुनर्जन्म लेते लेते आत्मा का शक्ति आज डिप्लीट हो चुके है।

सच्चे सुख व सच्ची शांति के लिए स्वयं को जानना अति आवश्यक है। आत्मा को पेहचान के ही आधार से हम परमात्मा को पेहेचान सकते है।

ॐ शांति

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Revision Course Links
Introduction Day 1 Revision Day 2 Revision
Day 3 Revision Day 4 Revision Day 5 Revision
Day 6 Revision Day 7 Revision Power of future

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

No comments:

Post a Comment