Power of future

मनुष्य का वर्तमान जीवन बड़ा अनमोल है क्योंकि अब संगम युग में ही सर्वोत्तम प्रारब्ध बना सकता है और अतुल हीरों -तुल्य कमाई कर सकता है।

राजयोग की निरान्तर अव्यास में मनुष्य को अनेक प्रकार की शक्तिया प्राप्त होती है।इन शक्तियों के द्वारा ही मनुष्य सांसारिक और शारीरिक रूकावट की पार करता हुआ आध्यात्मिक मार्ग की और अग्रसर होती है।

आपका मन जैसे चाहता है आप वैसे ही बनेंगे इसलिए हमेशा अपने आपको रोगी न समझो। अच्छी बनूँगी यह इच्छा कभी भी नही छोड़िये। आपकी पीड़ा जल्दी ही ठीक हो जायेगी, फिर से आपको नया जीवन जरूर मिलेगी। राजयोग की अव्यास से दुःख के लाख तूफान आए तो भी भगवान आपके साथ है,इस भाग्य को देख हर्षित होनी चाहिए। हर साँस में शिव पिता का याद् रहे तो कोई भी बीमारी हो ठीक हो जायेगा।

पुरुसत्तम संगम युग में ज्ञान सागर परमात्मा शिव जो सहेज राजयोग की शिक्षा प्रजापिता ब्रह्मा के द्वारा दे रहे है ,उसे धारण करने से ही मनुष्य इन प्रवल शत्रुओं (5 विकार तथा काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहँकार) की जीत सकता है।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Revision Course Links
Introduction Day 1 Revision Day 2 Revision
Day 3 Revision Day 4 Revision Day 5 Revision
Day 6 Revision Day 7 Revision Power of future

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1 comment:

  1. Yah.sab Sahi.hay.par.mera.khud ka.pari.vartan.kab.hoga.

    ReplyDelete